उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- महिला महाविद्यालय में इस आईएएस अकैडमी ने छात्राओं को दिए प्रतियोगी परीक्षाओं के टिप्स
हल्द्वानी के महिला महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेल के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिल्ली आईएएस अकैडमी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण टिप्स बताए गए। साथ ही उन्हें मोटिवेट किया गया की भविष्य में किस तरह से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है।
इसमें कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर रश्मि पंत द्वारा आईएएस अकादमी के फाउंडर डॉ चेमवाल का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि किस तरह से असफल होने के बाद सफलता की ओर कदम बढ़ाए जाते हैं और इस जीवन में टाइम मैनेजमेंट के साथ वह सब प्राप्त कर सकते हैं जो हम चाहते हैं। साथ ही उन्होंने रविवार को होने वाली आईएएस अकैडमी की ओर से प्रवेश परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उनके साथ मनोज लोन की भी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. नेहा, डॉ. विद्या, डॉ. श्वेता, डॉ. चंद्रपाल उपस्थित रहे।