उत्तराखण्ड
भीमताल में हुई भारी बारिश, जलमग्न हुआ यह विभाग, देखिए वीडियो

नैनीताल व भीमताल में भारी बारिश के चलते बरसाती गधेरे उफान पर आ गए, अगर बात की जाए भीमताल की तो विकास भवन के पास हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया, विकास भवन के पास अचानक बारिश होने से काफी जलभराव हो गया और उसके आसपास की कई गाड़िया जलभराव में फंस गई है।
फिलहाल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लगातार पहाड़ों पर हो रही बारिश से भी बारिश का पानी विकास भवन की तरफ आया है, साथ ही भीमताल स्थित मत्स्य विभाग में पानी घुस गया, जिससे वहां खड़े वाहन पानी में डूब गए हैं।







