उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सीपीयू के इस दारोगा और जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सीआरपीफ जवान का लौटाया ₹9 हजार से भरा पर्स

हल्द्वानी: ड्यूटी के दौरान ईमानदारी और सतर्कता की मिसाल पेश करते हुए काठगोदाम में सीपीयू के दरोगा और जवान ने ₹9000 नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा पर्स उसके असली मालिक को लौटाया। सीपीयू के कांस्टेबल रोहित सिंह और एसआई ईश्वर सिंह राणा काठगोदाम क्षेत्र में चेकिंग में तैनात थे। इस दौरान कांस्टेबल रोहित सिंह को सड़क पर एक लावारिस पर्स मिला। पर्स को खोलकर जांच करने पर उसमें लगभग ₹9000 नकद राशि, ड्राइविंग लाइसेंस, और सीआरपीएफ में तैनात आशीष कुमार का पहचान पत्र मिला।
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की मदद से चलनी मशीन द्वारा संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया। संपर्क करने पर आशीष कुमार को सूचित किया गया कि उनका पर्स पुलिस के पास सुरक्षित है। वे काठगोदाम थाने पहुंचे और पहचान की पुष्टि के बाद पर्स उन्हें सौंप दिया गया। पर्स प्राप्त करने के बाद आशीष कुमार ने सीपीयू के जवान और दरोगा का आभार व्यक्त किया और पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा की। यह घटना पुलिस की निष्ठा और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।







