उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: CM धामी के निर्देश पर दो दिनों में अवैध रूप से संचालित 18 मदरसों पर की गई यह कार्रवाई

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी नगर क्षेत्र में बिना पंजीकरण और मान्यता के अवैध रूप से संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को प्रशासनिक टीम ने चार और मदरसों को सील किया, जिससे दो दिनों में सील किए गए मदरसों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इसके अलावा एक मदरसे का अधिग्रहण भी किया गया है।
नैनीताल जिले में अब तक कुल 21 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में की गई, जिसमें संबंधित विभागों की संयुक्त टीम शामिल रही।
अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों की टीमों द्वारा जिले भर में मदरसों का सर्वे किया गया। इस सर्वे के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र में 18 ऐसे मदरसे चिन्हित किए गए, जो बिना किसी वैध पंजीकरण या मान्यता के संचालित किए जा रहे थे। इन्हें नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर सील कर दिया गया। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध संस्थानों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जाएगा।







