उत्तराखण्ड
ये लुटेरी दुल्हन जो दूल्हों को ऐसे फ़साती है… अपने जाल में, 22 की उम्र में पांच शादियां।
लुटेरी दुल्हन जो दूल्हे को चूना लगाने के बाद चंपत हो जाती है। रुद्रपुर निवासी एक युवती द्वारा शादी करने के बाद नकदी एवं जेवर लेकर फरार होने वाला मामला सामने आया है। 22 वर्ष की युवती अब तक 5 शादियां कर चुकी है, ताजा मामला हल्द्वानी के गोरापड़ाव का है, दुल्हन से लूट चुके दूल्हे द्वारा अब कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच करने व कार्यवाई की मांग की है।
गोरापड़ाव निवासी वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन, मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। उसके मामा मूलचंद द्वारा उसका विवाह रुद्रपुर के भदईपुरा निवासी 22 वर्षीय युवती से तय किया गया, जिसके बाद पिछले 7 मार्च को उसका विवाह एक मंदिर में सादगी के साथ संपन्न हो गया। युवती का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला ने किया, शादी के बाद वेद प्रकाश काफी खुश था, लेकिन उसको यह खुशियां ज्यादा दिन तक रास नहीं आई।
कोतवाली में दी गई तहरीर में वेद प्रकाश ने बताया कि 6 जून को उसकी पत्नी अपने रुद्रपुर निवासी मुंहबोली मां के साथ इलाज कराने के बहाने से चली गई। कुछ समय बिटने पर वेद प्रकाश को पता चला कि युवती यानी उसकी पत्नी घर से लगभग एक लाख रुपये के गहने व 48हजार रुपये नगद ले गई है। युवती को घर बुलाने के लिए फोन किया गया तो, युवती ने वापस नहीं आने की बात कही और मुझे भूल जाने को कहा, साथ ही ज्यादा पीछे पड़ने पर जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली। जिसके पास वेद प्रकाश व उसके मामा ने युवती के बारे में जानकारी जुटाई तो, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, उन्हें जानकारी मिली कि युवती पिछले पहले भी चार अन्य युवकों से शादी कर, उनको लाखों का चूना लगा चुकी है। युवक ने कोतवाली पुलिस से लुटेरी दुल्हन पर कार्यवाई करने की गुहार लगाते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।