उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: आईजी आवास से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े चोरी, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
हल्द्वानी में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। आईजी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित शहर के सबसे सुरक्षित इलाके बद्रीपुरा में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है,जानकारी के मुताबिक, किराएदार बनकर आए एक युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है ,वारदात के समय घर में महिला अकेली थी। चोर दूसरी मंजिल से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद रवि जोशी और क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह पूरी घटना आईजी बंगले से 100 सौ मीटर दूरी हल्द्वानी कोतवाली के हीरा नगर चौकी क्षेत्र की है, जहां इस तरह की वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।





