उत्तराखण्ड
विधानसभा चुनाव को लेकर यूथ कांग्रेस ने कसी कमर, होगी यूथ की अहम भागीदारी…
उत्तराखंड के अंदर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं की किस तरह से भागीदारी हो, उसको लेकर यूथ कांग्रेस लगातार बैठक करने में लगी है। ऐसे में उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी ने यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से दिल्ली में मुलाकात करते हुए युवाओं की भागीदारी को लेकर चर्चा की है।
चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में युवाओं की भी हिस्सेदारी हो सके उत्तराखंड यूथ कांग्रेस लगातार कंधे से कंधा मिलाकर मुख्य कांग्रेस के साथ लगातार सरकार की जनविरोधी नीतियों के के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाता रहा है।
यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि हर राज्य के विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी होती है और उनका यह हमेशा से प्रयास रही की विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकट दिया जाए, जिसको लेकर वह लगातार राष्ट्रीय नेतृत्व से भी चर्चा करते रहते हैं।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी युवाओं की भागीदारी को लेकर हमेशा से सकारात्मक रवैया लेकर चले हैं, ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी एवं हो इस पर भी विचार किया जाएगा।