उत्तराखण्ड
देहरादून – ध्वनि मत से पास हुआ यूसीसी कानून,सीएम पुष्कर धामी ने पूरा किया अपना वादा…
तीन दिनों तक चल उत्तराखंड में विशेष सत्र के बाद आखिरकार धामी सरकार उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करवाने में कामयाब हो गई आज सुबह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच काफी तीखी नोक-जोख हुई लेकिन धामी सरकार ने आसानी से विधानसभा में बिल को पास करवा लिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंत में विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज का दिन प्रदेश की हर महिला और हर तपके के लिए ऐतिहासिक है इस बीच बिल पास होने के बाद विधानसभा के बाहर जश्न शुरू हो गया था महिलाओं की भारी भीड़ बीजेपी और धामी के समर्थन में नारे लगाते हुए दिखाई दी
क्या है बिल की प्रमुख बातें
राज्य में बिल लागू होने के बाद लिव इन मे रहने वाले लोगो को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा
सभी धर्म के लोग सिर्फ एक शादी कर सकेंगे बहुविवाह पर पूरी तरह से रोक रहेगी
संतान कोई भी हो अपनी या गोद ली हुई सभी को एक समान अधिकार देना होगा.संपत्ति और अन्य सभी मामलों में
शादी के बाद अगर कोई तलाक चाहता है तो उसे कम से कम अब 1 साल का इंतजार करना होगा इसके बाद ही किसी तरह की याचिका दायर हो पाएगी
इन सभी कानूनों से फिलहाल ट्राइबल क्षेत्र को बाहर रखा गया है.