उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पूर्व सीएम ‘हरदा’ का जुबानी हमला, धामी सरकार को बोले लीक एक्सपर्ट सरकार, जोशीमठ आपदा को लेकर कही यह बड़ी बात…
हल्द्वानी पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पटवारी भर्ती परीक्षा लीक मामले में राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए प्रदेश की धामी सरकार को लीक एक्सपर्ट सरकार बोला है। हरीश रावत का कहना है भर्ती परीक्षा को लीक सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है, क्योंकि जब uksssc भर्ती घोटाले में हाकम सिंह का नाम आया था, उस समय भी कांग्रेस ने हाकम सिंह को संरक्षण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की बात कही थी।
लेकिन सरकार ने उसे अनसुना कर दिया और आज उसी का परिणाम है पटवारी भर्ती परीक्षा का लीक होना, उन्होंने कहा कि सत्ता से जुड़े लोग इसमें शामिल हैं जिनकी जड़ें काफी गहरी हैं, ऐसे में उन्होंने कहा भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों से मैं खुद माफी मांगता हूं, क्योंकि राज्य की सरकार मैं बैठे लोग युवाओं से माफी तो नहीं मांगेंगे, उन्होंने कहा कि लगातार भर्तियों के पेपर लीक होना परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं और हम सब के लिए चिंता का विषय है।
वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जोशीमठ में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है, पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है, उत्तराखंड के पास संसाधनों की काफी कमी है। ऐसे में केंद्र से राज्य को मदद की बेहद दरकरार है, उन्होंने कहा की कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से जोशीमठ आपदा को लेकर मुलाकात भी की थी और सरकार को कई सारे सुझाव भी दिए थे,
जिनमें इन दो दिनों के अंदर राज्य सरकार द्वारा कुछ बदलाव देखने को मिले है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा में वहां के हर छोटे-बड़े व्यवसाई को नुकसान पहुंचाया था, उसकी भरपाई राज्य सरकार ने की थी, घोड़े व्यवसाई से लेकर होटल व्यवसाई तक को राज्य सरकार ने मुआवजे के परिधि में शामिल किया था, ताकि उनको भी राहत दी जा सके, उन्होंने कहा कि जोशीमठ के पुनर्निर्माण के साथ वहां के लोगों को उचित मुआवजा दिए जाने को लेकर सरकार को एक मजबूत नीति बनानी होगी। साथ ही केंद्र सरकार से भी जोशीमठ के लिए बड़े पैकेज की मांग करनी चाहिए, ताकि जोशीमठ आपदा में मदद कर सके।