उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बेहद रोमांच के बीच इस टीम ने जीता फुटबॉल का फाइनल मैच, भाजपा प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बढ़ाया उत्साह
हल्द्वानी के हीरानगर में 14 दिसंबर से चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित किया गया। जिसको बिष्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी फुटबॉल टीम ने एक गोल से जीत लिया है, फर्स्ट सिटी फुटबॉल क्लब हल्द्वानी द्वारा हीरानगर के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसंबर से कराया जा रहा था, जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया।
रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद, रुद्रपुर समेत कई जगहों से टीमों ने यहां पर प्रतिभाग किया और आज का फाइनल मैच बिष्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी हल्द्वानी और यूथ क्लब हल्द्वानी के बीच खेला गया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन बिष्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को एक जीरो से जीत लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, और उनका उत्साह बढ़ाया
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहा नशे से दूर रहने के लिए खेलों का आयोजन होना बेहद जरूरी है, जिससे हमारे खिलाड़ी फिट रहते हैं, प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य के अंदर खेले को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 2024 में उत्तराखंड के अंदर राष्ट्रमंडल खेल होने जा रहे हैं, ऐसे में खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिले, इसको लेकर सरकार हमेशा प्रयास करती रहेगी। साथ ही उन्होंने प्रज्ञान शर्मा, रब्बू बिष्ट, संरक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी को सफल आयोजन की बधाई दी। इस दौरान फाइनल मैच में अजय श्रीवास्तव, तरुण बिष्ट, हिमांशु सिंह, राहुल तिवारी, गोविंद बिष्ट, मोहित मिश्रा, गौरव पंत समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।