उत्तराखण्ड
देहरादून – पुलिस लाइन में मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, सीएम धामी ने महामहिम के समक्ष कही यह महत्वपूर्ण बाते…
24वें उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में आदरणीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मिलित हुआ।
इस दौरान माननीय राष्ट्रपति जी एवं प्रदेश के माननीय राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh जी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करने वाली विभूतियों को ‘उत्तराखण्ड गौरव सम्मान’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
प्रदेश में “महिला नीति” को शीघ्र लागू करने के साथ ही जरूरतमंद परिवारों हेतु “मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह’’ योजना एवं “बाल श्रम उन्मूलन” के लिए विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जाएगी। ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने के लिए हमारी सरकार द्वारा “नशा मुक्त ग्राम” एवं “नशा मुक्त शहर” की योजना पर जल्द कार्य किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्नों के अनुरूप प्रदेश के बहुआयामी विकास हेतु सतत क्रियाशील है।