उत्तराखण्ड
SSP ले रही थी क्राइम बैठक, रिटायर्ड टीचर से हुई हजारो की टप्पेबाजी…
नगर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अपराधी घटनाओ को अंजाम दे ऐसे गायब हो रहे है जैसे गधे के सिर से सींग। पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पिटती नजर आ रही है। आज शुक्रवार को जब जिले की पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी बहुदेशीय भवन में क्राइम बैठक ले रही थी, कि तभी एक रिटायर्ड टीचर से टप्पेबाजो ने 25 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर ली। पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेरीपड़ाव के रहने वाले देवी दत्त (66) पूर्व अध्यापक है। बताया जाता है कि आज शुक्रवार को वह अपनी पेंशन निकालने के लिए डिग्री कालेज नैनीताल रोड़ स्थित नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैंक पहुचे। उन्होंने बैंक से 25 हजार रुपये निकाले और टेम्पो में बैठ कर मंगलपढाव की ओर निकल पड़े। टेम्पो से उतर कर जैसे ही उन्होंने किराया देने के लिए पैसे निकालने चाहे तो उन्हें टप्पेबाजी का अहसास हुआ। घटना की सूचना उन्होंने मंगल पड़ाव चौकी पुलिस को देते हुए बताया कि टप्पेबाज उनकी जेब से 25 हजार ले उड़े है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।