Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – व्यापारी के घर हुई चोरी का एसएसपी ने 24 घंटे में किया खुलासा…

हल्द्वानी। शहर हल्द्वानी में हुई सनसनी चोरी की घटना का कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्पूर्ण नगदी व मोबाईल बरामद किये। बीती 23 सितंबर 2022 को चझु तेजवानी पुत्र एस०एस० तेजवानी निवासी धर्मपाल कालोनी बरेली हल्द्वानी ने अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर मम्टी को चैनल गेट का ताला तोड़कर घर से 06 लाख रूपया नगद व एक मोबाईल सैमसंग ए 51 व पर्स से 5 हजार रुपये चोरी कर लेने के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी पर संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर किया गया तथा अभियोग की विवेचना तत्काल उ०नि० हरिराम प्रभारी चौकी मेडिकल के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का तत्काल अनावरण करने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल प्रभाव से 03 टीमें का गठित की गयी। जिसमें एक टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भली भांति अवलोकन कर पुराने चोरों का सत्यापन कर व मुखबिर मामूर कर आज 24 सितंबर शनिवार को गांधी इण्टर कालेज हल्द्वानी के गेट के पास से अभियुक्त तौफीक पुत्र मसीत निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को चोरी की गयी धनराशि व मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभि० द्वारा बताया गया कि वह नशे का लती है और अपने आदतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अन्जाम देता है। दि० 23/09/122 की रात्रि में उनके चक्षु तेजवानी के घर में छत से घुसकर चोरी की घटना को अन्जाम दिया तथा इसी दौरान अभि0 द्वारा बादी के घर में रखी वोडका की बोतल से शराब पी। पुलिस टीम द्वारा घटना के खुलासे हेतु शहर हल्द्वानी के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया एवं मुखबिर एवं उक्त कार्यवाही के द्वारा अभि० को गिरफ्तार करने में सफलता पायी गयी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी हरेन्द्र सिंह चौधरी, व०उ०नि० विजय मेहता, उ०नि० हरि राम, उ०नि० संजीत राठौड़, उ०नि० गुलाब सिंह, कानि0 राजेन्द्र प्रसाद, कानि0 घनश्याम रौतेला, कानि० प्रदीप, कानि० इसरार नवी शामिल थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]