उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- कार से हो रही थी 40किलो के कछुए की तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर…
उत्तराखंड पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में कार्य कर रही है।
उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर थाना पुलिस ने विलुप्त प्रजाति के एक कछुए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया, दिनेशपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अर्टिगा कार से 40 किलो का कछुआ बरामद किया है।
पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। दिनेशपुर पुलिस जगदीशपुर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक अर्टिगा कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने वाहन को दौड़ा दिया, जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके कार को पकड़ लिया हालांकि इस दौरान कार चालक कार से उतरकर फरार हो गया।
जबकि पुलिस ने कार में मौजूद एक युवक को पकड़ लिया। कार की तलाशी में पुलिस को एक बोरे में से विलुप्त प्रजाति का 40 किलो का कछुआ मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव जन्तु तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ऑफिस में जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनेशपुर थाना पुलिस के द्वारा कछुआ तस्करी के मामले में एक आरोपी को 40 किलो के एक विलुप्त प्रजाति के कछुए के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि कछुआ तस्करों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को उनके द्वारा ढाई हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा।