उत्तराखण्ड
आधुनिक भारत में राजीव की भूमिका राष्ट्रनिर्माता की : रणजीत
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को रामनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी मनाया इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणजीत रावत ने स्वर्गीय राजीव गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की,
अपने भाषण के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा आधुनिक भारत के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जो भूमिका रही है उसको कभी भुलाया नही जा सकता है राजीव भारत में युवाओं की शक्ति को पहचानते थे इसलिए उन्हें 18 वर्ष की उम्र में मताधिकार देकर देश के विकास में उनकी ऊर्जा का उपयोग कर देश के विकास को नई दिशा दी।
देश में कंप्यूटर क्रांति के जनक राजीव ने 73वें संशोधन में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने व 74वें संशोधन के माध्यम से सूचना प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति कर देश की काया पलट दी। उनकी दूरदृष्टि के कारण उनके द्वारा अल्पसमय में ही किये गए कार्यों के कारण ही आज भारत सशक्त भारत के तौर पर जाना जाता है।
देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा। श्री रावत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि काँग्रेस एक गौरवशाली परम्परा का नाम है। इसके हर नेता की गौरवशाली परम्परा रही है। देश के विकास से लेकर इस धरती के लिए बलिदान करने वालों में काँग्रेस लीडरशिप का अग्रणी स्थान है। पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी इस गौरवशाली विरासत की रक्षा करते हुए जनसेवा का व्रत लेना है।