उत्तराखण्ड
नदी का बड़ा अचानक जल स्तर, पिता और पुत्र बहे… रेस्क्यू जारी।
पहाड़ो में लगातार बारिश होने के चलते मैदानी क्षेत्रों में बहने वाली नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। अल्मोड़ा जिले के मर्चुला में बहने वाली रामगंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे घूमने आए मुरादाबाद के एक परिवार के लोग लोग बह गए, रेस्क्यू अभी जारी है।
मुरादाबाद से आये पर्यटक उस वक्त नदी में फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे थे, पहाड़ो में लगातर हो रही बारिश के चलते रामगंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, पिता व पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गए। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस द्वारा उनको ढूढने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।