उत्तराखण्ड
अकेले एबीवीपी से मोर्चा लेने वाली इस महिला को प्रदेश में मिली बड़ी जिम्मेदारी।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की संस्तुति के बाद हल्द्वानी की छात्रा नेत्री कृति तिवारी जोशी को उत्तराखंड यूथ कांग्रेस में प्रदेश महासचिव का जिम्मा मिला है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर ने कल देर शाम प्रदेश महासचिव की लिस्ट जारी की है जिसमें कृति तिवारी जोशी को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी मिली है,
साल 2018 में कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का चुनाव जीत कर चर्चाओं में आ गई थी,इस चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवार को चुनाव जिताने के लिए विद्यार्थी परिषद के साथ साथ भाजपा संगठन के तमाम बड़े पदाधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था, लेकिन कड़े मुकाबले में कृति ने विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार को अकेले अपने दम पर हरा दिया था कृति ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर लोगो के लिये काम किया हैं उनके इसी मेहनत को देखते हुए यूथ कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महासचिव की अहम जिम्मेदारी दी है, वही प्रदेश महासचिव बनने के बाद कृति तिवारी जोशी का कहना है की वह आगामी विधानसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस एवं भूमिका निभाएगी उत्तराखंड में हमेशा से मातृशक्ति का हमेशा से बोलबाला रहा है चुनाव में महिलाओं को कांग्रेस से जुड़ने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा।