उत्तराखण्ड
अस्पताल में मोबाइल चुराने वाली शातिर चोरनी के जानिए कारनामें… पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों के मोबाइल चोरी मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने अस्पताल की ही एक महिला सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी के छड़ायल निवासी पंकज खत्री ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इसमें उन्होंने कहा कि उनके पिता रमेश सिंह को कोरोना संक्रमित होने के चलते 8 मई को एसटीएच में भर्ती कराया था। 9 मई को उनके पिता का मोबाइल फोन अस्पताल से चोरी हो गया, इसके अलावा चोरों ने उसी वार्ड में भर्ती मुखानी निवासी भुवन चंद्र जोशी का मोबाइल फोन भी चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर मेडिकल चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज मनवर सिंह ने बताया कि छानबीन में अस्पताल की ही महिला सफाई कर्मचारी की मोबाइल चोरी में संलिप्तता पाई गई। साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी सफाई कर्मचारी शाहिदा बेगम निवासी इंदिरानगर, वनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को कार्यवाई के बाद न्यायालय में पेश किया।