उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- लाठीचार्ज को लेकर धरने पर बैठी कांग्रेस, पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में प्रदर्शन…
देहरादून में बीते दिन बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के मसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरने पर बैठ गए है। उन्होंने कहा की यह प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है, युवाओं पर लाठीचार्ज करना ठीक नहीं है। वही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि सरकार भर्ती परीक्षाओं में जांच पूरी हुए बिना ही दोबारा परीक्षाएं करवा रही है, जोकि ठीक नहीं है ।
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बीते रोज हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने सरकार से मात्र यही मांग रखी थी कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक भर्ती परीक्षाओं को सरकार ना करें, लेकिन सरकार जिद पर अड़ी है और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है की गिरफ्तार किए गए बेरोजगारों के ऊपर लगाए गए मुकदमे को सरकार वापस ले और जिन लोगों ने बीते रोज़ अनशन स्थल पर पथराव किया उसकी निष्पक्ष जांच करे ।