उत्तराखण्ड
आख़िर इस गाँव के लोग क्यो करेंगे विधानसभा चुनाव बहिष्कार…
उत्तराखण्ड का एक ऐसा गाँव जिसमे आज़ादी के बाद से अब तक सरकार एक पुल नहीं बना पाई, सरकार की उदासीनता कहें या फिर अफसरों का नाकारापन, जबकि यह गाँव हल्द्वानी से चंद किलोमीटर की दूरी पर बसा विजयपुर गाँव है। गौलापार के विजयपुर का सम्पर्क बरसातों में पूरी तरह टूट जाता है, स्कूली बच्चो समेत वहां रहने वाले काश्तकारों को बरसातों में कालापानी जैसी सजा काटनी पड़ती हैं। ग्रमीणों को सरकार और राजनैतिक दलों द्वारा अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला हैं।
आश्वासन पर आश्वासनों से खिन्न होकर ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे, यह निर्णय विजयपुर गाँव के ग्रमीणों ने एक बैठक करने के पश्चात लिया, साथ ही राजनैतिक पार्टियों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात भी कही गई। आपको बता दें लंबे समय से यहा की ग्रामीणों द्वारा सूखी नदी में पुल की मांग को सरकार द्वारा अनदेखा किया गया है, जिसमे बरसात में लगातार बहाव तेज रहने से स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
अगर कोई बीमार हो गया तो उसके इलाज के लिए अस्पताल नही ले जा सकते हैं, क्योंकि नदी का बहाव इतना तेज होता है कि उसे पार करना बहुत ही मुश्किल होता हैं। विजयपुर में लगभग 600लोगो की आबादी है, विधानसभा के चुनाव में बहिष्कार का एलान ग्रामीणों द्वारा एक कठोर निर्णय लिया गया हैं। इस बैठक में ग्राम प्रधान आनंद मेहता, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट समेत कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों मौजूद रहे।