उत्तराखण्ड
शहरी विकास मंत्री के क्षेत्र में टूट रहीं हैं सड़के, कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा ने खोली ये पोल।
शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के विधानसभा क्षेत्र के हिम्मतपुर तल्ला त्रिमूर्ति मंदिर से गोविंदपुर गढ़वाल को जाने वाली सड़क 6 माह के अंदर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे क्षेत्रवासियों में बहुत ज्यादा आक्रोश है, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में आज उनके समर्थकों ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी एवं सहायक अभियंता आरईएस को इस संबंध में ज्ञापन दिया है।
साथ ही क्षतिग्रस्त हुए सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है, महेश शर्मा का कहना है कि यदि सड़क को जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी, हम आपको बता दें कि यह क्षेत्र कालाढूंगी से विधायक एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के विधानसभा क्षेत्र में आता है। बीते कुछ महीने पहले शहरी विकास मंत्री ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र के कई सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने खुद पता की सड़कें घटिया गुणवत्ता की बन रही है।
जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी और सड़कों को ठीक करने की बात कही थी, वही हिम्मतपुर मल्ला त्रिमूर्ति मंदिर से गोविंदपुर गढ़वाल की सड़क 6 महीने के बाद टूट गए, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी विभाग और आरईएस के अधिकारियों को सड़क ठीक कराने की बात कही है।