उत्तराखण्ड
बीएलओ के जरिये बटेगी कोविड से लड़ने की दवा।
सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस कोविड-19 के को रोकने के लिए अब गांव-गांव तक आईवरमेंक्टिंन की दवा वितरित किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है,हल्द्वानी तहसील में आज एसडीएम विवेक राय और तहसीलदार नितेश डागर ने बीएलओ को आईवरमेंक्टिंन बाटी,
,एसडीएम विवेक राय ने बताया कि गांव गांव में प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने की ताकत देने वाली आईवरमेंक्टिंन की दवा प्रत्येक बूथ में बीएलओ के माध्यम से वितरित की जाएगी इस दौरान सभी बीएलओ व आशा कार्यकर्ताओं को ग्लब्ज सैनिटाइजेशन मास्क चश्मा सहित अन्य बचाव के उपकरण भी दिए जा रहे हैं सरकार का निर्देश है कि ग्रामीण स्तर पर लोगों पर कोरोना इन अप्रैल इसके लिए व्यापक उपाय किए जाएं लिहाजा हल्द्वानी लालकुआं क्षेत्र में घर-घर तक दवाई वितरण का कार्य चल रहा है