उत्तराखण्ड
कलयुगी पति ने दहेज के तीन लाख नहीं लाने पर, पत्नी को निकाला घर से बाहर…
कलयुगी पति पर उसकी पत्नी द्वारा आरोप लगाया कि पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट की जाती है। मामला हल्द्वानी कोतवाली के पटेल चौक क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का है। महिला द्वारा अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके पति व ससुरालियों द्वारा तीन लाख रूपये दहेज में नहीं लाने के कारण उसे घर से बाहर कर दिया गया। हल्द्वानी पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र के साहूकारा लाइन निवासी महिला की शादी 15 नवंबर 2017 को रुद्रपुर निवासी विमल वर्मा के साथ हुई थी, पीड़ित महिला द्वारा आरोप लगाया गया, कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उससे मारपीट व मानसिक उत्पीड़न करता है।
9 जनवरी 2018 की रात पति द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट की और चाकू से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया, पीड़िता का आरोप है की 10 जनवरी 2018 को रुद्रपुर थाने में मारपीट और दहेज उत्पीड़न को लेकर तहरीर दर्ज कराने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने पीड़िता की कोई भी मदद नहीं की, सब छोड़कर पीड़िता अपने मायके हल्द्वानी आ गई।
हल्द्वानी आने के बाद पीड़िता द्वारा महिला हेल्पलाइन में दहेज को लेकर उत्पीड़न कर रहे ससुरालियों की शिकायत की गई, लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। शहर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।