उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- चार अवैध कॉलोनियों पर प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने आज फिर की बड़ी कार्रवाई…
हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण ने आज अवैध तरीके कॉलोनियों में हो रही प्लाटिंग और निर्माण कार्य पर कार्रवाई की है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट/ संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण ऋचा सिंह ने बताया
- हरिपुर पूर्णानंद में सुमित रावत/दीवान सिंह रावत द्वारा एक अवैध कॉलोनी।
2 . गौलापार में देवला तल्ला मे दो कॉलोनी का निरीक्षण किया गया तहसील हल्द्वानी से स्वामित्व की स्थिति स्पष्ट होने के उपरांत चालानी कार्यवाही करी जायेगी। - जगदंबा नगर भोटिया पड़ाव में बिंद्रेश भट्ट द्वारा अवासीय मानचित्र पास करा कर अधो भूतल और भूतल मे किये गए व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया गया है।