उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – तीखी नोकझोंक के बीच बातचीत रही बेनतीजा,कल टूटेगा अवैध मदरसा एवं मस्जिद…
हल्द्वानी से एक बड़ी खबर है, यहां कथित मदरसे और अवैध नमाज स्थल पर प्रशासन का बुलडोजर कल चलने वाला है, नजूल भूमि पर निर्माणाधीन अवैध नमाज स्थल भवन एवं कथित मदरसा भवन हटाने के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया है। विभागीय जाँच से यह तथ्य संज्ञान में आया है की वनभूलपुरा मलिक का बगीचा नामक क्षेत्र में नजूल भूमि पर अवैध रूप से बिना अनुज्ञा नमाज स्थल निर्माणाधीन एवं कथित मदरसा भवन का निर्माण कर अवैध संचालन किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस में अवैध निर्माण को 1 फरवरी तक खाली करने का निर्देश जारी किया गया था, फिलहाल अतिक्रमण 1 फरवरी तक नहीं हटाया गया है, और अब नगर निगम बलपूर्वक हटाने की कार्यवाही को अंजाम देगा,
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से एक दिन पहले पहले क्षेत्र के तमाम धर्मगुरुओं और पार्षदों ने नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीएम,शहर कोतवाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस संबंध में बातचीत की, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि किसी भी सूरत में मदरसे और मस्जिद को ध्वस्त ना किया जाए और स्थिति को यथावत रखा जाए… क्योंकि यह सामाजिक ताने बाने से जुड़ी चीज हैं ऐसे में शहर का माहौल भी खराब हो सकता है, उन्होंने इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोकने की पुरजोर मांग की है साथ ही उन्होंने न्यायालय में जाने के लिए भी नगर निगम से समय मांगा, प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के दौरान मिलने आए लोगों में खुद ही कहा सुनी और बहस हो गई, इस दौरान पुलिस ने आकर बीच बचाव किया तब जाकर कहीं मामला शांत हो सका…..