उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- रेलवे अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने कही यह बड़ी बात…
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हलद्वानी की रेलवे भूमि के अतिक्रमणकारियों की विस्थापन संबंधी याचिका में कहा कि न्यायालय में पहले से याचिका लंबित है और इसे भी अपने तय क्रम में सूचीबद्ध किया जाए।
हल्द्वानी की रेलवे भूमि में अतिक्रमण के लिए चिन्हित लोगों ने न्यायालय में प्रार्थना दायर कर कहा था कि उन्हें सरकार सही से विस्थापित करे। आज न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा और न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे की स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई की। न्यायालय ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस न्यायालय में पहले से याचिका लंबित है और इसे भी अपने तय क्रम में सूचीबद्ध किया जाए।