उत्तराखण्ड
हाईकोर्ट ने एसएसपी नैनीताल को हटाने के दिए निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला।
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए नैनीताल पुलिस को कठघरे में किया। हल्द्वानी जेल में काशीपुर के कैदी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को हटाने के साथ ही पूरे घटना की सीबीआई जांच कराने की बात कही है।
हम आपको बता दें कि मार्च के महीने में हल्द्वानी जेल के अंदर काशीपुर के एक कैदी की बंदी रक्षकों ने पिटाई की थी, जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, परिजनों द्वारा न्यायालय की शरण में जाने के बाद पुलिस ने इस संबंध में जेल के बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की निर्देश दिए थे।
उसके बाद यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा था, आज माननीय उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति रविन्द्र मैथाणी द्वारा सुनवाई करते हुए इस पूरे घटनाक्रम पर सीबीआई जांच करने के साथ ही एसएसपी नैनीताल को हटाने के आदेश दिए हैं।