उत्तराखण्ड
माँ की अधूरी विकास योजनाओं को करेंगे पूरा, सुमित संभालेंगे इन्दिरा की विरासत:कुंजवाल
उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद अब उनकी राजनीतिक विरासत को उनके छोटे पुत्र हल्द्वानी ही नही पूरे उत्तराखंड के युवाओं के नेता सुमित ह्रदयेश संभालेंगे यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का, अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन से कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। वह कांग्रेस पार्टी की एक मजबूत स्तंभ के तौर पर काम कर रही थी और उन्होंने कांग्रेस की विधानसभा चुनाव 2022 में वापसी का सपना भी संजो कर रखा था, जिसके लिए वह लगातार देहरादून से लेकर दिल्ली तक दौड़-भाग कर रही थी। साथ ही संगठन को कैसे और मजबूती दी जाए इस पर भी वह लगातार उनसे बातचीत किया करती थी, ऐसे में उनके अचानक हम सब को छोड़कर चले जाने का एक बहुत बड़ा दुख है, रही बात की जाय अगर उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की तो उनके छोटे पुत्र एवं कांग्रेस के युवा नेता सुमित ह्रदयेश के अंदर वह सारी काबिलियत है जो एक परिपक्व नेता के अंदर होती है। सुमित ह्रदयेश पिछले कई सालों से सक्रिय राजनीति में बने हुए हैं, वह खुद नगर निगम मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें उनको जनता ने बहुत भारी बहुमत दिया था, भले ही उनकी चुनाव में हार हुई हो लेकिन उन्होंने पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह खुद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को 2017 का विधानसभा चुनाव लड़वा चुके हैं और उसमें उन्होंने सफलता भी पाई है। ऐसे में इंदिरा ह्रदयेश के विकास के देखे हुए सपने को पूरा करने के लिए सुमित ह्रदयेश से बेहतर उम्मीदवार वर्तमान परिपेक्ष में कोई दूसरा नहीं है, सुमित ह्रदयेश ही हल्द्वानी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे और वह अपनी मां स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की अधूरी विकास योजनाओं को पूरा करने का काम करेंगे, जिसमें कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।