Connect with us

उत्तराखण्ड

‘हरदा’ ने तथ्यों के साथ रखे आकड़े, अब तक भाजपा करती रही आकड़ो की बाज़ीगरी…

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। हरदा अब पूरी तरह चुनावी मोड पर दिखने लगे हैं। हरीश रावत हमेसा से तथ्यो व मजबूती के साथ अपनी बात रखतें हैं। आइए जानते हैं क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री हरदा ने…

जबसे #भारतीयजनतापार्टी की चला चली की बेला अर्थात #सरकार का आखरी वर्ष शुरू हुआ है। पहले #मुख्यमंत्री जी ने (7,50,000) साढ़े सात लाख #नौकरियां दे दी हैं, इसकी घोषणा की और भाजपा के दोस्तों ने बड़ा शोर मचाया। #दूसरे मुख्यमंत्री जी को लगा कि यह आंकड़े कुछ ज्यादा हो गये हैं तो उन्होंने संशोधित करके इस आंकड़े को 24 हजार नौकरियों तक लेकर के आये।

उन्होंने कहा हम 24000 पदों पर अभी भर्तियां कर रहे हैं या कर चुके हैं। बेरोजगार #नौजवान चिल्लाए कि वो भर्तियां हुई कहां हैं? आपने तो जिन पदों में भर्तियां हुई थी उनमें भी रोक लगा दी है, तो #तीसरे मुख्यमंत्री जी ने भी फिर से आंकड़ा संशोधित करके अब 22000 #नौकरियां देने का संकल्प पारित किया है और यह दर्शाने की कोशिश की है,

जैसे ये अब कानूनी अधिकार बन गया हो, संकल्प पारित और मैं बहुत विनम्रता से भाजपा को सलाह देना चाहता हूंँ कि वो कुछ नहीं, वो केवल 2200 पदों पर नौकरियां कहां-कहां, किस विभाग में दे रहे हैं और उसकी सूची जरा प्रकाशित कर दें, तो लोग जरा देख तो सकें कि यदि पूरी फिल्म नहीं है नौकरियों की तो, एक झलक तो दिखा दें।

    नये मुख्यमंत्री जी नौजवान हैं, उन्हें नौजवानों से संवाद कर यह पूछना चाहिए कि कहां-कहां उनके सामने दिक्कतें हैं और जिन नौकरियों को हम कह रहे हैं कि उनको मिल गई हैं, यदि उनको नहीं मिली है तो बताएं, वो वास्तविक स्थिति आईना बता देंगे मुख्यमंत्री जी को, तो ये प्रचार तंत्र से चुनाव जीते जा सकते हैं, लोगों को नौकरियां नहीं दी जा सकती हैं, इसे समझना होगा।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]