उत्तराखण्ड
पहले मेयर और विधायक प्रतिनिधि में हो गई तू-तू-मैं-मैं, फिर हुआ ये, कहीं इस बात की बौखलाहट तो नहीं वजह….
2022 के विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही, भाजपाइयों में बौखलाहट शुरू हो गई है। यही वजह है कि आए दिन भाजपा नेताओं के बीच झड़प के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब रुड़की में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान शिलापट्ट पर नाम को लेकर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के सामने ही भाजपाइयों में ‘महाभारत’ छिड़ गई।
इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का नाम हटाकर उस पर मेयर का नाम लिखा देख विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा और समर्थकों का पारा चढ़ गया। विधायक प्रतिनिधि ने मंच पर पहुंचकर मेयर गौरव गोयल को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। जिससे इसके बाद मेयर और विधायक प्रतिनिधि में तू-तू-मैं-मैं हो गई। फिर काफी देर तक ये सियासी ड्रामा चलता रहा। वहीं मौके पर पहुंचे लोग भी इस हंगामे से दहशत में आ गए।
वहीं कार्यक्रम में इस तरह सरेआम अफरातफरी देख मंत्री भी सकते में आ गए। और मामले में पुलिस का हस्तक्षेप कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह विधायक प्रतिनिधि और समर्थकों को मंच से नीचे उतारा और समझाकर शांत कराया। लेकिन इस सियासी ड्रामे से अब ये तो साफ लग लगने लगा है कि कि भाजपाईयों में आने वाले चुनाव और परिणामों को लेकर सकपकाहट तो होने ही लगी है। जिसके छ्लते आए दिन भाजपा नेताओं के बीच विवाद छिड़कर सामने आ रहे हैं।