उत्तराखण्ड
कांग्रेस में आज होगा तय, उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री चेहरा, ये हैं दावेदार…
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान द्वारा दिल्ली में अहम बैठक शनिवार यानी आज बुलाई गई है। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहेंगे।
उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा के साथ साथ मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन होगा। हरीश रावत द्वारा स्पष्ठ कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा तय कर देना चाहिए, फिर चाहे हाईकमान द्वारा किसी को भी तय किया जाए, जबकि इन्दिरा ह्रदयेश और प्रीतम सिंह इस मामले में पार्टी की परंपरागत नीतियों की बात कह रहें हैं।
कहते हैं न, दूध का जला हुआ छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है… ठीक इसी तरह की घटनाएं हरीश रावत को सबक देते हुए आई है, इसीलिए वह चाहते है, पार्टी हाईकमान द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाय ताकि मेहनत करे कोई और फल किसी और को न मिले। यह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ हर पड़ाव पर होता हुआ आया है, बात उत्तराखण्ड बनने के बाद कि करें तो 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत दिलाने में हरीश रावत की मेहनत थी, पर हाईकमान द्वारा एनडी तिवारी को राज्य की कमान सौंपी गई, 2012 विधानसभा चुनाव में फिर हरीश रावत द्वारा पार्टी को जिंदा कर कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली द्वारा पैराशूट लेकर विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बना दिया गया।
इसी वजह से हरीश रावत चाहते है चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करवाया जाए ताकि हार व जीत की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री के चेहरे के दावेदार प्रीतम सिंह और इन्दिरा ह्रदयेश भी हैं, पर हाईकमान का आखिरी निर्णय मान्य होता है।