उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड- प्रदेश में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्यपाल से मिली कांग्रेस, कही यह बात
प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं एवं हरिद्वार के भगवानपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई घटना की निष्पक्ष जांच के लिए कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की।
महामहिम राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं व नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही हिंसा, बलात्कार व जघन्य हत्याओं की घटनाओं को लेकर चिंता प्रकट करते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।
राज्य सरकार के मात्र एक माह के अल्प कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में लगातार घट रही इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी चोट पहुंची है। राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है तथा आमजन विषेशकर महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना की छानबीन में भी एकतरफा कार्रवाई की गई जिसकी निष्पक्ष जांच कराते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
साथ ही भविष्य में यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि धार्मिक आयोजनों के अवसर पर अनुमति प्रदान करते समय इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए कि पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह करते हुए कहा कि राज्य में संवैधानिक संरक्षक होने के नाते कांग्रेस पार्टी आपसे आग्रह करती है कि आपराधिक घटनाओं पर शीघ्र निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई किये जाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें।