उत्तराखण्ड
तख्तियां लेकर सड़को पर उतरी कांग्रेस, क्या बोली नेता प्रतिपक्ष…
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हल्द्वानी में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंप के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया, हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की, नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश का कहना है कि आजादी के बाद पहली बार देश में पेट्रोल के दाम ₹100 के पार पहुंचे हैं, जिससे आम आदमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, केंद्र और राज्य सरकार दोनों को ही पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी खत्म करनी चाहिए, जिससे आम आदमी को राहत मिल सके। वर्तमान सरकार को गम्भीरता से सोच विचार करना चाहिए, कोविड से अभी स्थिति सामान्य हो रही है, ऊपर से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। कोविड काल में सरकार व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से फेल हो गई है।