उत्तराखण्ड
कांग्रेस सहप्रभारी दीपिका ने भरा कार्यकर्ताओ में जोश, कहा डबल इंजन में पिस रही है जनता…
हल्द्वानी पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह ने आज परिवर्तन यात्रा को लेकर नैनीताल जनपद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि तीन सितंबर से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है, जो 4 सितंबर को लालकुआं और हल्द्वानी आएगी, ऐसे में कांग्रेस की तैयारियां पूरी हैं, उन्होंने कहा की उत्तराखंड की जनता डबल इंजन सरकार में पूरी तरह से पीसकर रह गई है।
प्रदेश का युवा लगातार बेरोजगार होता जा रहा है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है, वहीं भ्रष्टाचार भी लगातार बढ़ रहा है, कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता के साथ परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में जुट चुकी है और इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की सत्ता में अपनी वापसी करेगी। उन्होंने गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के अंदर लोकतंत्र है, कांग्रेस पार्टी एक बड़ा परिवार है और परिवार के अंदर छोटी-मोटी बातें होती रहती है।