उत्तराखण्ड
परिवर्तन यात्रा के जरिये तराई को साधने में जुटी कॉंग्रेस, क्यों बनाई गई है विशेष रणनीति…
उत्तराखंड में कांग्रेस 2022 विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए अब परिवर्तन यात्रा के जरिये सत्ता में वापसी का रास्ता देख रही है। जिसकी शुरुआत 3 सितंबर से तराई के सबसे अहम विधानसभा सीट खटीमा से की जाएगी, जहां पर राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को कांग्रेस पार्टी पुष्पांजलि अर्पित कर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी।
जिसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने रणनीति बना ली है। खटीमा से शुरू होने वाली यह यात्रा नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर बाजपुर, गदरपुर होते हुए 6 सितंबर को रुद्रपुर में एक विशाल रैली के साथ समाप्त की जाएगी।
कांग्रेस पार्टी की इस परिवर्तन यात्रा को खासतौर से तराई के क्षेत्रों में सीमित रखा गया है। क्योंकि किसान आंदोलन भी तराई के विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव डालने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस तराई की सभी सीटों पर अपना दबदबा बनाना चाहती है। परिवर्तन यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा को कांग्रेस ने चुना है, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले की तराई की 13 सीटों पर कांग्रेस इस परिवर्तन यात्रा के जरिए जनता के मूड को भी भांपने की कोशिश करेगी, उसी के हिसाब से कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति बनाने जा रही है।