उत्तराखण्ड
भाजपा ने किया दमुवाढूँगा निवासियों के साथ अन्याय, कांग्रेस प्रवक्ता ने लोगो के साथ निकाला मशाल जुलूस…
प्रदेश सरकार द्वारा जन विरोधी नीतियों पर काम करने व हल्द्वानी के जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा
के लोगो का मालिकाना हक छिनने को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक दिलाने व जागरूक करने को लेकर आज मशाल जुलूस निकाला गया। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में निकाले गए मशाल जुलूस में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
मशाल जुलूस का शुभारंभ होने के बाद मित्रपुरम, पर्वतीय मोहल्ला तथा कुमाऊँ कालोनी क्षेत्र में निकला। मशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा की जनता को जमीन के मालिकाना हक से वंचित कर दिया है।
इस भाजपा सरकार ने 13 मई 2020 को लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए अधिसूचना जारी कर यहां की जनता के मालिकाना अधिकार के हक को छीन लिया है। जबकि इससे पहले 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने जवाहर ज्योति दमुआढुंगा को जमीन का मालिकाना हक दिलाने का आदेश जारी कर दिया था।
इसके लिए बाकायदा 20 दिसम्बर 2016 को अधिसूचना जारी कर सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाएं संपादित करने के आदेश दिए थे। जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने उस आदेश को रद्द करने का काम किया है।
इससे क्षेत्र की जनता बेहद मायूस है। इस दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि जब तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल जाता तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। मसाल जुलूस में दमुवाढूँगा क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रतिभाग किया।