उत्तराखण्ड
जिला पंचायत की तानाशाही… अवैध वसूली और खुलेआम गुंडागर्दी…
जिला पंचायत द्वारा अवैध बैरियर डालने और माल वाहनों से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है, यह आरोप लागते हुए इस शिकायत को लेकर हल्द्वानी के गल्ला मंडी व्यापारियों द्वारा नैनीताल जिलाधिकारी से अवैध वसूली को बन्द कराने की अपील की गई थी।
जिले में प्रवेश करने वाले सभी सड़क मार्गो पर जिला पंचायत द्वारा बैरियर लगवा दिए गए है, जो कि पूर्व में नही थे, जबकि जिलाधिकरी द्वारा कार्यवाई का भरोसा भी दिया गया था, अब किस सफेदपोश का दखल है, ये पता नही पर कार्यवाई तो छोड़ो इन बैरियरों पर खुलेआम गुंडागर्दी शुरू हो गई है।
मामला हल्द्वानी के बेलबाबा पर बनाए गए जिला पंचायत के बैरियर की है, शुक्रवार को एक मालवाहक ट्रक राजस्थान से सामान लेकर हल्द्वानी आ रहा था, बेलबाबा बैरियर पर उसे रोका गया, सौ रुपये की पर्ची कटवा कर, जिला पंचायत कर्मियों ने उससे दो सौ रुपये की मांग की। चालक द्वारा ज्यादा वसूली का विरोध की गया तो, जिला पंचायत कर्मियों ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर निवासी चालक नरेंद्र कुमार से संबंध में टीपी नगर चौकी में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस अपनी कार्यवाई पर लग गई है।
सफेदपोशो के बिना मिलीभगत के यह तानाशाही सम्भव नही है। क्योंकि पर्ची काटने के बाद दोगुना रकम किसी न किसी के इशारों पर काम को अंजाम दिया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्षा के पति द्वारा सभी टैंडर समेत कई मामलों में दखल दिया जाता है।