उत्तराखण्ड
हल्द्वानी से नैनीताल के लिए जल्द खुलेगा वैकल्पिक सड़क मार्ग, जाम से मिलेगा निजात, कमिश्नर दीपक रावत ने लिया जायजा
Haldwani news बेल बसानी से पटवाडांगर तक 32 किलोमीटर तक पीएमजीएसवाई द्वारा बनाए जा रहे सड़क का आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, नैनीताल जाने के लिए यह रास्ता काफी मुफीद साबित होगा। जिसे जिला प्रशासन वैकल्पिक रास्ते के रूप में देख रहा है, क्योंकि पर्यटन सीजन में पर्यटकों को नैनीताल जाने के लिए कालाढूंगी और काठगोदाम से होकर जाते हैं, ऐसे में इस सड़क के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही ट्रैफिक का बढ़ता दबाव भी कम होगा, निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा 2012 में सड़क अलग-अलग पार्ट में स्वीकृत हुई है, जिसमें वन विभाग द्वारा कुछ आपत्तियां थी, उसके चलते सड़क निर्माण में देरी हो गई है, लेकिन अब इस पर एक बार फिर से तेज़ी के साथ काम शुरू हो चुका है।
इस सड़क मार्ग में 4 पुल निर्माणाधीन है, जिनका काम भी चल रहा है, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण किया जाए, निर्माण कार्य जून तक पूरा करना है और उसके बाद डामरीकरण का काम किया जाएगा, कमिश्नर दीपक रावत का कहना है की सड़क बनने से इस रूट पर पर्यटकों की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी, कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि सड़क की प्रोग्रेस रिपोर्ट हर सप्ताह उनके पास भेजी जाए, वहीं बेल बसानी से लेकर पटवाडांगर तक मोबाइल कनेक्टिविटी की काफी दिक्कतें हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं, क्षेत्र के लोगों ने भी उनसे संरक्षण के दौरान इस संबंध में ज्ञापन भी दिया था, कुमाऊं कमिश्नर का कहना है कि इस संबंध में वह अधीनस्थ अधिकारियों से बातचीत करके जल्द से जल्द मोबाइल टावर लगवाने की दिशा में काम करेंगे, निरीक्षण के दौरान डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एमडी नरेंद्र भंडारी नैनीताल के संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार और पीएमजीएसवाई के अधिकारी मौजूद रहे।