उत्तराखण्ड
हल्द्वानी-(बड़ी खबर) भर्ती घोटाले की CBI जांच की मांग करते हुए धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष यशपाल और विधायक सुमित…
Haldwani news हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग और युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंद बल्लभ पंत पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना दिया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग के साथ ही लाठीचार्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में फेल साबित रही है और जब पारदर्शिता से नौकरी मांगने के लिए युवा शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे थे तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया गया।
सरकार की निरंकुशता के खिलाफ जब युवा एकजुट हुए तो फिर से उन पर बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया आज युवाओं का इस सरकार से भरोसा उठ गया है। वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब सरकार की भर्ती परीक्षा पर युवाओं को विश्वास नहीं रह गया है यह सरकार भर्ती घोटाले बाजों को संरक्षण देने का काम कर रही है।