उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से दवा पहुंचाने के लिए ड्रोन का सफल ट्रायल

हल्द्वानी: स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक से जोड़ते हुए आज सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से ड्रोन के माध्यम से दवाइयां भेजने का सफल ट्रायल किया गया। यह ट्रायल कोटाबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के लिए किया गया, जहां ड्रोन के जरिए आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति की गई।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तकनीक दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुलभ बनाएगी। उन्होंने कहा कि ड्रोन का उपयोग न सिर्फ दवाइयां पहुंचाने में होगा, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों जैसे दुर्घटनाओं, सांप काटने के मामलों में स्नेक एंटी वेनम पहुंचाने और रक्त आपूर्ति के लिए भी किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि ड्रोन ट्रायल से पहले सभी जरूरी NOC प्राप्त कर ली गई थीं और ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। भविष्य में इस तकनीक के जरिये उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा।







