उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में न्यूरो का सफल ऑपरेशन, न्यूरो सर्जन डॉ अभिषेक और उनकी टीम को मिल रही हैं बधाई
डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी के न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने सिर में लगी गंभीर चोट का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया है। दिल्ली निवासी 26 वर्षीय युवक सुमित कुमार बागेश्वर के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके सिर पर गंभीर चोट आयी थी, जिसे उपचार के लिए डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज नें बताया कि 4 अगस्त को यह रोगी गंभीर अवस्था में बागेश्वर से रैफर होकर आपातकालीन विभाग में आया।
रोगी के दिमाग में गंभीर चोट लगने से खून के थक्के जम गये थे, जिसको निकालना तत्काल आवश्यक था। रोगी की गंभीरता को देखते हुए तत्काल भर्ती किया गया व ऑपरेशन की तैयारी की गयी। रोगी की सभी आवश्यक जांच कराने के उपरांत रोगी को ऑपरेशन थियेटर ले जाकर न्यूरो व एनेस्थिीसिया की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन किया, जो 2 से 3 घंटे चला। चिकित्सकीय टीम ने मरीज के मस्तिष्क को खोलकर खून के थक्कों को निकाला गया। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि रोगी आई0सी0यू0 में है और अब खतरे से बाहर है और घीरे-घीरे स्वस्थ हो रहा है।
डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को न्यूरो व स्पाईनल संबंधित समस्याओं के निदान को सस्ते व आधुनिक ईलाज की सुविधा मिल रही है। डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने रोगी का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक करने पर न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज वं चिकित्सकीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि कुमाऊॅ क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों के ऐसे मरीज जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है व जो उपचार हेतु बड़े-बड़े शहरों में नही जा सकते, ऐसे रोगियों की जटिल सर्जरी चिकित्सालय में की जा रही है।