उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने विज्ञान प्रतियोगिता में रचा इतिहास

हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी के लिए गर्व का पल तब आया जब स्कूल के दो होनहार छात्रों — यश्विनी रावत (कक्षा 7वीं) और अविक टिक्कू (कक्षा 6वीं) — ने INSPIRE MANAK योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (DLEPC) के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की।दोनों छात्रों को अपने नवाचारपूर्ण विज्ञान प्रोजेक्ट्स तैयार करने के लिए ₹10,000-₹10,000 का अनुदान प्रदान किया गया है। ये होनहार छात्र हल्द्वानी का प्रतिनिधित्व करते हुए अन्य प्रतिभाशाली छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।विद्यालय प्रबंधन, जिसमें प्रबंधक समित टिक्कू, शैक्षणिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू और प्रधानाचार्य रूपक पांडे सहित समस्त शिक्षकगण ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के नवाचार और वैज्ञानिक सोच को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। “लिखना है स्वर्ण अक्षरों से, तुम्हें गौरवमय विश्व इतिहास।लीक से हटकर चाल चलो, भले हो ‘मानस’ फिर परिहास।”इस प्रेरक पंक्ति को साकार करते हुए, यश्विनी और अविक ने अपने स्कूल और शहर का मान बढ़ाया है। अब पूरे हल्द्वानी की नजरें उनकी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां से वे और ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद लेकर आगे बढ़ेंगे।







