उत्तराखण्ड
पारंपरिक परिधानों के साथ लोक पर्व हरेला पर एसएसपी ने किया पौधारोपण…
आज पूरे उत्तराखंड में लोक पर्व हरेले को बड़े ही धूमधाम के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है, ऐसे में नैनीताल पुलिस ने भी आज हरेला पर्व को पारंपरिक परिधानों एवम हर्षोल्लास के साथ पौधा रोपण करते हुए मनाया, काठगोदाम के कालीचौड़ मंदिर के जंगलों में नैनीताल पुलिस ने हरेले पर्व के मौके पर 200 से अधिक फलदार और छायादार वृक्षों को रोपकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर काम किया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने कुमाऊं की पारंपरिक परिधान पिछौड़ा पहनकर पुलिस परिवार के लोगों के साथ पौधारोपण किया इस मौके पर एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है की हरेला पर्व उत्तराखंड की लोक संस्कृति का पर्व है इसे हरियाली के रूप में मनाया जाता है ऐसे में उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने और आगे ले जाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है इसीलिए उनके द्वारा आज अलग-अलग प्रकार के फलदार और छायादार वृक्षों को रोपा गया है ताकि पर्यावरण को संरक्षित कर सके क्योंकि पर्यावरण बचेगा तो हम लोग बचेंगे इस मौके पर एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा, एसपी सिटी जगदीश चन्द्र, सीओ शांतनु पाराशर,प्रमोद साह, कोतवाल मनोज रतूड़ी, कार्यक्रम के संयोजक एसओ विमल मिश्रा सहित कई थाने और चौकियों के प्रभारी मौजूद थे जिनके परिवार के लोगों ने भी हरेली पर्व के मौके पर पौधारोपण किया।