उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर चला विशेष अभियान, सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में हुई सघन चेकिंग

हल्द्वानी: शहर में बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार सुबह सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में मुखानी थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान तड़के 6 बजे शुरू हुआ, जिसमें मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
सीओ नितिन लोहनी ने जानकारी दी कि जिले में बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी के तहत पुलिस ने नारायण नगर और कटघरिया क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाहर से आए लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई, साथ ही यह भी जानकारी जुटाई गई कि वे लोग कौन हैं, क्या काम करते हैं और हल्द्वानी कैसे आए।
सीओ लोहनी ने बताया कि बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।







