Connect with us

उत्तराखण्ड

तो क्या हरीश रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव, ये हो सकती है वजह…

2022 के चुनावों की तैयारी जोरों पर है। लेकिन लगता है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। क्योंकि अगर वह चुनाव लड़े तो पार्टी के अंदर के लोग और बीजेपी पूरी ताकत हरीश रावत को हराने में लग जाएगी। और हालात फिर 2017 वाले हो जाएंगे। हरीश रावत भी अन्य सीटों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे और अभिमन्यु की तरह विपक्षियों के चक्रव्यूह में फस जाएंगे। ऐसे में संभावना कम ही है यह हरीश रावत इस बार यह रिस्क ले। हालांकि हरीश रावत खुद कहते है कि मै चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं। वह नहीं चाहते कि उनकी दावेदारी से कोई विवाद हो। उन्होंने कहा कि मैं केवल और केवल तभी चुनाव लड़ूंगा जब हाईकमान मुझे आदेश देगा। विधानसभा चुनाव और टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी तौर पर जारी खींचतान के बीच रावत से मन की बात पूछी।

बकौल हरीश रावत, मेरा चुनाव लड़ना, न लड़ना सब पार्टी तय करेगी। व्यक्तिगत रूप से मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी में कहीं विवाद दिखाई दे। मेरी मजबूरी है कि मेरा नाम, सबसे चर्चित नाम है लेकिन इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। मैं तो वर्ष 2002, 2007 और 2012 में भी चुनाव नहीं लड़ा। पर इस बार मैं वर्ष 2002 वाले मूड में हूं। तब भी इतिहास बना था और इस बार भी इतिहास रचने का मौका है। रावत समर्थकों का भी मानना है कि रावत का चुनाव लड़ने से ज्यादा बेहतर चुनाव लड़ाना होगा। रावत चुनाव में जिस भी सीट पर खड़े होंगे, भाजपा और उसकी सभी शक्तियां रावत को उसी क्षेत्र में उलझाए रखने को पूरी ताकत झोंक सकती हैं।

हालांकि हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी का मुख्य चेहरा है, इसलिए उनका दूसरी सीटों पर ठीक से उपयोग न हो पाएगा। चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति आने पर रावत अपने लिए बाद में भी सीट खाली करवा सकते हैं। रावत के करीबी सूत्र भी इस फार्मूले की पुष्टि कर रहे हैं।हरीश रावत ने कहा कि इस वक्त मेरा लक्ष्य मुख्यमंत्री बनना नहीं बल्कि कांग्रेस को सरकार में लाना है। मेरी व्यक्तिगत आकांक्षा को पार्टी की आकांक्षा में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा। यदि मुझे टिकट के लिए कहा भी जाएगा तो पहले तो मैं यही कहूंगा कि किसी और अवसर दे दिया जाए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]