उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: रेलवे स्टेशन के ठोकर लाइन क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

हल्द्वानी : हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के ठोकर लाइन क्षेत्र में शनिवार रात को एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ, जिसके गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने के स्पष्ट निशान पाए गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के इलाके में सघन पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्त होते ही घटना के पीछे की पूरी कहानी सामने आ सकेगी। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।







