उत्तराखण्ड
देहरादून: AI एनिमेशन के जरिए बच्चों और युवाओं में लोकप्रिय हो रहे सीएम पुष्कर धामी, आप भी देखिए…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब न केवल अपनी जनप्रिय योजनाओं और प्रशासनिक सक्रियता के लिए चर्चा में हैं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से बनाए गए एनिमेटेड कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए भी बच्चों और युवाओं में खासे लोकप्रिय हो रहे हैं।वर्तमान समय में देश-दुनिया में AI तकनीक तेजी से पांव पसार रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर AI एनिमेशन एक उभरती हुई विधा के रूप में सामने आई है, जो टेक्स्ट या इमेज को इनपुट के रूप में लेकर 2D और 3D एनिमेशन तैयार करने में सक्षम है। यह तकनीक न केवल एनिमेशन निर्माण को अधिक सरल और सुलभ बनाती है, बल्कि पेशेवर गुणवत्ता की प्रस्तुति भी देती है।देश की कई नामचीन हस्तियां अब इस तकनीक का उपयोग कर अपनी छवि को एक नए रूप में प्रस्तुत कर रही हैं। खासतौर पर बच्चों और किशोरों में कार्टून कैरेक्टर्स की लोकप्रियता को देखते हुए, सीएम पुष्कर सिंह धामी के एनिमेटेड अवतार भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।ये AI आधारित एनिमेटेड वीडियो मुख्यमंत्री की विभिन्न योजनाओं, प्रेरक संदेशों और उत्तराखंड के विकास से जुड़ी कहानियों को रचनात्मक अंदाज में पेश करते हैं। इसका असर यह है कि अब बच्चे भी मुख्यमंत्री को केवल एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक ‘एनिमेटेड हीरो’ के रूप में देखने लगे हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक भविष्य में जनसंचार, राजनीतिक प्रचार और शैक्षणिक माध्यमों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी इसे एक नवाचार के रूप में लिया जा रहा है ताकि युवा और बाल दर्शकों तक पहुंच अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा सके।





