उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: मानसून से पूर्व तैयारी को लेकर SDM राहुल शाह ने किया लालकुआं क्षेत्र का निरीक्षण

हल्द्वानी: मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए संभावित आपदाओं से निपटने के लिए उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह ने आज लालकुआं क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल निकासी, भूमि कटाव, विद्युत आपूर्ति एवं विद्यालयों की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत खड्डी मोहल्ला, नगर पंचायत लालकुआं, रेलवे कॉलोनी, बजरी कंपनी, वन निगम क्षेत्र, बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ा नाला से की गई। एसडीएम ने नगर पंचायत को सभी नालों की तत्काल सफाई कराने, जबकि सिंचाई विभाग को समग्र जल निकासी योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
रेलवे कॉलोनी में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और नालों में वायर मेश लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी और मरम्मत हेतु शिक्षा विभाग को एस्टीमेट बनाने को कहा गया।
इंद्रा नगर, बिंदुखत्ता, खुरिया खत्ता, चौड़ा घाट व संजय नगर क्षेत्रों में भूमि कटाव एवं बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। सिंचाई विभाग ने बताया कि इंद्रा नगर में 532 मीटर लंबी बाढ़ सुरक्षा दीवार हेतु डीपीआर शासन को भेजी गई है। गौला रेंज में नदी चैनलाइजेशन के प्रस्तावों की जानकारी दी गई, जिन्हें शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए।
बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ा नाला में विद्युत पोलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए, विद्युत विभाग को मरम्मत एवं स्थिरीकरण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मानसून से पूर्व सभी तैयारियाँ पूरी कर आपसी समन्वय से कार्य करें।







