उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : भारी बारिश के बीच एसडीएम राहुल और नगर आयुक्त ऋचा अलर्ट मोड पर, प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
हल्द्वानी में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच नगर निगम और प्रशासन की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। शनिवार को एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने चौंफला चौराहा, लालडांट, बरेली रोड, नैनीताल रोड सहित शहर के कई संवेदनशील इलाकों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बरेली रोड की डाउनस्ट्रीम दिशा में बने कुछ मकानों में बारिश का पानी घुस गया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने नगर निगम की सफाई टीम को मौके पर भेजा और जल निकासी सुनिश्चित कराई।
प्रशासन द्वारा आपदा से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि हल्द्वानी तहसील में 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से त्वरित रूप से निपटा जा सके।
प्रशासन की ओर से जनता से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से जलभराव या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाएं और किसी भी आपदा संबंधी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क करें।





