उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: गौलापुल और क्षतिग्रस्त मार्ग की सुरक्षा को लेकर SDM परितोष वर्मा ने अन्य विभागों के साथ किया निरीक्षण

हल्द्वानी: गौलापुल की सुरक्षा और रेलवे फाटक से गौलापुल तक के क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेजी दिखाई दे रही है। सोमवार को एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा ने सिंचाई विभाग, लोनिवि, वन विभाग, खान विभाग, एनएचएआई और रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम परितोष वर्मा ने एनएचएआई को गौलापुल की सुरक्षा संबंधी कार्यों को तीन दिनों के भीतर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। वहीं लोनिवि को निर्देशित किया गया कि रेलवे फाटक से गौलापुल तक के क्षतिग्रस्त मार्ग के मरम्मत कार्य की शुरुआत पेड़ कटान के बाद प्राथमिकता से की जाए। इसके अलावा सिंचाई विभाग को स्टेडियम गौलापार क्षेत्र में बचाव कार्यों को तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और जनहित में लिए गए इन निर्णयों पर शीघ्र अमल का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने कहा कि सरकार गौलापुल और उससे जुड़े मार्गों की सुरक्षा व पुनर्निर्माण को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। इस कार्य में जनसहयोग भी अपेक्षित है, ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द राहत मिल सके।







